चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित शिक्षको , अधिकारियो और कर्मचारियों के विरुद्ध न करें कार्रवाई : आशुतोष सिन्हा
क्योंकि ड्यूटी के चलते ही हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों की हो चुकी है मौत
शिक्षक विधायक ने कहा जरूरत पड़ने पर चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री से करेंगे अपील
जौनपुर। विधान परिषद सदस्य स्नातक खण्ड वाराणसी आशुतोष सिन्हा ने अपने क्षेत्र के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित शिक्षक , शिक्षामित्र और अन्य विभागों के अधिकारियो , कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की अपील किया है।
उन्होंने कहा है कि कोविड काल में लाखों शिक्षक , अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना जान जोखिम में डालकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराया है । इसमें कुछ शिक्षक , अधिकारी और कर्मचारी कोविंद पीड़ित होने , अन्य विमारियो से ग्रसित होने या अपने परिवार के बीमार लोगों की देखभाल के चलते चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहे है । ये लोग जानबूझकर नहीं बल्कि विषम परिस्थिति के कारण अपने तैनाती स्थल पर नहीं पहुंच पाए है। ऐसी परिस्थिति में उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई न किया जाय।
इस आपातकाल परिवेश में सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के उत्साहवर्धन एवं उनकी मानसिक रूप से मजबूत करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि चुनाव ड्यूटी करने वाले हजारों शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों की मौत हो चुकी है । शिक्षक विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और मुख्य चुनाव आयोग से भी पत्र भेजकर आग्रह किया जाएगा।