हानि लाभ के लिए पत्रकारिता से ना जुड़े: शशि मोहन सिंह क्षेम
जौनपुर पत्रकार संघ की मछली शहर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
संकल्प सवेरा,मछलीशहर। जौनपुर पत्रकार संघ की मछली शहर तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आज समारोह पूर्वक नगर के एक रिसोर्ट में संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा की लोग हानि और लाभ की अपेक्षा के लिए पत्रकारिता से ना जुड़े।
कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है जो अधिकांश सम्मान और सेवा के लिए ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जौनपुर पत्रकार संघ ने गांव गांव गली गली चौराहे चौराहे घूम कर गरीब और अनाथ असहाय लोगों की मदद की बताया कि 350 परिवारों को 50 दिन तक नियमित तौर पर कपड़ा और राशन उपलब्ध कराया गया कहा कि यह ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास अपना राशन कार्ड तक नहीं था
बताया कि उनकी टीम सुबह और देर रात में चौराहे फुटपाथ पर सोए हुए रिक्शा चालकों और गरीब असहाय लोगों को कंबल उड़ा देती थी। और बिना अपना परिचय बताएं हम लोग वहां से चले जाते थे ।कहा कि यह सेवा भाव लेखनी के साथ-साथ अगर हमारे व्यक्तित्व में शामिल हो जाए तो समाज निश्चित तौर पर हमारी सराहना करेगा जो कि किसी भी व्यक्ति को जो संतुष्टि प्रदान करता है वह किसी अन्य कार्य से नहीं मिलती।
श्री क्षेम ने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा की पत्रकार संघ ग्रुप की मर्यादा को तोड़ा नहीं जाना चाहिए व्हाट्सएप ग्रुप विचारों के सकारात्मक आदान-प्रदान का माध्यम होना चाहिए ना कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए कहा कि पत्रकार संघ में बर्तन का खनकना तो ठीक है लेकिन टूटना ठीक नहीं है।
समारोह को जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी डॉक्टर भारतेंदु मिश्रा वीरेंद्र प्रताप सिंह राजेश कुमार मौर्य प्रेम शंकर यादव ,डॉ श्याम शंकर पांडे ने भी संबोधित किया इसके पूर्व जिले से आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष श्री शशि मोहन सिंह ने तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष राम प्रताप सिंह और महामंत्री अनिल कुमार पांडे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात नवनिर्वाचित
अध्यक्ष आरपी सिंह ने अन्य सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन अनुराग सिन्हा ने किया। प्रमुख उपस्थित लोगों में दीपक शुक्ला गोपाल पांडे, शरद कुमार सिंह मनोज तिवारी, आनंद सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव विभास यादव फहीम अंसारी सौरभ तिवारी अभिषेक नारायण सिंह सुशील सिंह
मोहम्मद जफर खान विपिन मौर्य सत्यनारायण यादव अनुपम तिवारी गंगेश बहादुर सिंह रमेश चंद यादव शरद श्रीवास्तव शुभम गुप्ता भोला यादव प्रदीप दुबे राकेश श्रीवास्तव राहुल गौतम सुनील पांडे विनोद यादव अनिल यादव भोला तिवारी आदि लोग थे