चिकित्सा कैम्प में 250 मरीजों की नि:शुल्क जांच
खुजली, टायफाइड व संक्रामक बीमारियों की दवा भी बांटी
संक्रामक बीमारियां छिपाएं नहीं, नियमित जांच कराकर दवा लें: डॉ हर्ष
संकल्प सवेरा,जौनपुर।देव हॉस्पिटल की ओर से जलालपुर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुर्री में चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 250 के करीब मरीजों की शुगर, बीपी, ईसीजी आदि की नि:शुल्क जांच की गई। खुजली, टायफाइड बुखार तथा अन्य मौसमी संक्रामक बीमारियों की नि:शुल्क दवा बांटी गई।
मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि अगला कैम्प रविवार को गोपीपुर गांव में लगेगा। उन्होंने कहा कि फंगस के कारण होने वाली खुजली सहित अन्य संक्रामक बीमारियों को लोग छिपाते हैं जिससे बीमारियां बढ़ जाती हैं। उसके बाद झोलाछाप से इलाज करवाते हैं जिससे समस्या के और गंभीर होने का खतरा रहता है।
इसलिए ऐसे मामलों की नियमित जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह पर दवा का सेवन करें। डॉ हर्ष के साथ डॉ कृतिका त्रिपाठी,
डॉ मनोज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अशोक सिंह, एसबीएस स्कूल की प्रधानाचार्य नेहा सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।