जौनपुर : पिछले कुछ समय से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के संख्या के कारण कई जगह ऐसा अमानवीय व्यवहार सुनने में आ रहा है कि लोग कोरोना पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजनों से नफरत करते हैं। यह मानवता के बिलकुल ही विपरीत है । इसलिए हमें चाहिए कि हम उन मरीजों और उनके परिवार वालों के साथ सहृदयता से पेश आएं । हमारे जनपद वासियों ने संवेदना जरूर दिखायी है । आने वाले प्रवासियों को सरकार अस्पतालों में अच्छी सुविधा देने में जुटी है। ताकि शीघ्र ही वह स्वस्थ होकर समाज का हिस्सा बन सकें। बाहर से आने वालों को भी चाहिए कि वह अपनी ओर से आगे आकर प्रशासन को सूचित करें और कोरंटाइन नियमों का पालन करें ।यह कहना है वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति अशोक सिंह का। वह जौनपुर जनपद के विभिन्न ठिकानों पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए खाद्यान्न वितरण का अभियान जारी रखे हैं ।हर क्षेत्र ,हर वर्ग हर धर्म के लोगों तक पहुंच कर लोगों को राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है।