साबरमती ट्रेन से अहमदाबाद से जौनपुर जंक्शन पर सोमवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्री 9:00 बजे से 3 घंटा लेट 12:00 बजे बजे जौनपुर जंक्शन पहुंची जिसके बाद बारी-बारी से एक एक डिब्बे को खोल कर उनमें बैठे यात्रियों को निकाला गया और प्लेटफार्म पर बने गोलो में खड़ा किया गया प्लेटफार्म से बाहर लगी स्क्रीनिंग टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण थर्मल स्कैनिंग और उनके नाम पते नोट कर रही थी इस दौरान प्लेटफार्म के इर्द-गिर्द सभी कुछ सील कर दिया गया था यात्रियों के निकलने की बस दो ही रास्ते थे । पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी पूरी व्यवस्था में लगे थे । डीएम डीके सिंह स्वयं मौजूद रहकर प्लेटफार्म और बाहर व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर आते हैं चाय और बिस्किट दिया जा रहा था और पैसेंजर्स को एनाउंसमेंट द्वारा निर्देशित किया जा रहा था कि उन्हें किस बस में बैठना है बस के भीतर उन सभी के लिए लंच पैकेट भी दिया जा रहा था