जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सोमवार को सुबह की सुबह करीब 10 बजे जिला पंचायत विभाग धमक पड़े , डीएम के औचक निरीक्षण में विभाग के आला अफसर समेत आधा दर्जन कर्मचारी लापता मिले , डीएम ने सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है , कार्यालय में जिलाधिकारी के आने की खबर मिलते ही अधिकारियों , कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया ।
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय जिला पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जगत प्रसाद मौर्य ,वरिष्ठ लिपिक सविता श्रीवास्तव ,ड्राइवर लल्लन प्रसाद, सहायक लेखाकार प्रीति जायसवाल, चपरासी राकेश कुमार श्रीवास्तव, दफ्तरी बबीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए । खराब अलमारियों को निष्प्रयोज्य घोषित एवं फर्नीचर , दीवार का प्लास्टर ठीक कराये । उन्होंने निर्देश दिया कि जिनका कार्यो का टेंडर हो गया हैं उनका कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये।