डीएम व कप्तान ने किया औचक निरीक्षण
चुनाव के मद्देनजर तहसील मुख्यालय का दौरा
नामांकन प्रक्रिया, स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल देखा
शाहगंज /जौनपुर,संकल्प सवेरा जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा संग गुरुवार साढ़े बारह बजे तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहीं नामांकन कक्ष के बाहर का टूटा फर्श देख कर तत्काल सही करने का नगर पालिका को निर्देश दिया। नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। नामांकन पत्रों की बिक्री हेतु नायब तहसीलदार कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, एसडीएम कोर्ट पहुंच जानकारी ली। तदुपरांत एसडीएम आफिस में बैठ पूरे नगरपालिका क्षेत्र में पडने वाले मतदान केंद्रों के बावत जानकारी लिया। इस बावत मतदान स्थल पर साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। तदुपरांत आजमगढ़ मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में बन रहे स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक चोब सिंह, अधिशाषी अधिकारी प्रदीप गिरी, मंडी सचिव गुलाब सिंह प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय नायब तहसीलदार संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।