जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कक्षा 05, 06, 07, 08 की ब्लॉक स्तरीय दक्षता परीक्षा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर की जायेगी। इन परीक्षाओं में ब्लाक के सभी विद्यालयों के कक्षा 05, 06, 07 तथा 08 के दो-दो सबसे प्रतिभाशाली छात्र प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉक स्तर की परीक्षा में सबसे अच्छे 05 छात्रों को चयनित किया जाएगा। इस तरह ब्लॉक से पांच-पांच जो छात्र चयनित होंगे कुल 110 छात्र जिला मुख्यालय पर जिला स्तर की दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उनमें से जो बच्चा प्रथम आएगा उसको रु0 10000 का पुरस्कार, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र को रु0 5000 का पुरस्कार, तीसरा स्थान वाले को रुपये 3000 का पुरस्कार दिया जाएगा। 07 बच्चों को 1000-1000 रुपये का पुरस्कार और जिला स्तर पर प्रथम 20 स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों को 1-1 साइकिल दी जाएगी। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों एवं अध्यापकों को भी प्रशंसा पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे छात्रों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी और अभिभावकों एवं अध्यापकों को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को शुभकामनाएं व्यक्त की और कहा कि सभी अच्छे ढंग से परीक्षाओं को ब्लॉक स्तर पर संपन्न कराएंगे।