दिव्यांग बच्चो को दया नही स्नेह चाहिए:डीएम
बीआरसी प्रांगण में उपस्कर एवम उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन
संकल्प सवेरा,मछलीशहर । दिव्यांग बच्चो के अंदर प्रतिभा होती है, उसे निखारने की जरूरत होती है। उनको स्नेह की आवश्यकता होती है। अपने बच्चों को सभी अभिभावक शिक्षित करते हुए उन्हें योग बनाये। उक्त बातें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मछलीशहर बीआरसी पर आयोजित दिव्यांग बच्चो के उपकरण, उपस्कर वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कहा।
इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजन-अर्चन किया। उन्होंने दिव्यांग बच्चो ट्राई साईकल, कान की सामग्री सीबी चेयर, को अपने हाथों से वितरित करके शुभारंभ किया।कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, ने कहा सभी अभिभावक अपने बच्चो को सुशिक्षित करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि अपने बच्चों को विद्यालय में भेजे। ताकि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी, तथा बीएसए द्वारा एमआर किट, रोलेटर, ब्रेल केन, कैलिपर आदि दिया गया।
कार्यक्रम में बीईओ मछलीशहर पंकज यादव, डीसी समेकित शिक्षा श्रीमती शोभा तिवारी, फिजियोथिरैपिस्ट डॉ पीडी तिवारी, रिसोर्स शिक्षक शशिधर मिश्र, स्पेशल एजुकेटर विजय सिंह, लल्लन पांडेय, संजय मिश्र, मनोज कुमार आदि सक्रिय रहे। अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण करके स्वागत किया गया।
मतदाताओं को किया जागरूक
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल तथा जिला स्वीप समन्वयक मोहम्मद मुस्तफा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए आवाहन किया कि विशेषकर दिव्यांग किशोरों की जिनकी आयु 1 जनवरी 22 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वह वोटर बने 30 नवम्बर तक मतदाता बनने का अभियान चल रहा है। इनके अलावा सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष हो जाय वह मतदाता बन जाय, ताकि अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
 
	    	 
                                












