जौनपुर,संकल्प सवेरा- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज-2022 में जाने वाले हज यात्रियों को जिलावार प्रशिक्षण/टीकाकरण कराये जाने हेतु निर्धारित केन्द्रों के माध्यम से हज यात्रियों को दिया जाना है। इस सम्बन्ध में हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर दिनांक 16 मई 2022 को प्राप्त हुआ है,
जिसके अनुसार 31 मई 2022 तक जिले में जिला ट्रेनर के माध्यम से हज समिति द्वारा नामित केन्द्रो पर प्रशिक्षण/टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रियों की सूची संलग्न करते हुए मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह जौनपुर को प्रशिक्षण/टीकाकरण कराये जाने हेतु केन्द्र बनाया गया है जिसमें नामित ट्रेनर्स के द्वारा ट्रेनिंग/टीकाकरण करायी जानी है।
नामित प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात सिपाह जौनपुर, नमित ट्रेनर्स का नाम व पता मौलाना अनवर अहमद कासमी, प्रबन्धक, मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात जामिया नगर सिपाह जौनपुर। हज 2022 हेतु नामित ट्रेनर्स का नाम एवं पता अयाज अहमद खान मो0 उमरपुर अहमद खान मण्डी जौनपुर मो0 नं0 9451252836, नजीबुर्रहमान नूर मंजिल मो0 मीरमस्त जौनपुर 9889918913 है।












