जौनपुर,संकल्प सवेरा।जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से जनपद प्रभावित है। इस आपदा में जनपद के समस्त व्यक्तियों को आवश्यक खाद्य सामाग्री इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। आज -28.04.2021 को जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नन्द किशोर यादव, पूर्ति निरीक्षक, मछलीशहर, राजेन्द्र यादव, पूर्ति निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर, दिनेश कुमार पथिक, पूर्ति निरीक्षक मड़ियाहूं व तुफैल अहमद, पूर्ति लिपिक द्वारा नगर पालिका परिषद, जौनपुर अन्तर्गत नवीन मण्डी, चैकियां के सब्जी/फल के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा बिक्री किये जा रहे खाद्य सामाग्रियों के मूल्यों की जांच की गयी। इसी क्रम में रामअवध पाल, फुटकर आलू एवं प्याज विक्रेता, मो0 जलील एण्ड कम्पनी, शीतला प्रसाद एण्ड कम्पनी, मो0 नईम एण्ड कम्पनी के यहां आलू प्याज, अदरक, लहसुन इत्यादि बिक्री किये जा रहे खाद्य पदार्थो के मूल्यों की जांच की गयी। जांच के दौरान उक्त विक्रेताओं द्वारा निर्धारित थोक/फुटकर मूल्य के अनुसार खाद्य सामाग्री की बिक्री होना पाया गया। इसी प्रकार मे0 जी0आर0सी0 कम्पनी, मे0 विजय कुमार एण्ड कम्पनी,
मे0 बी0एस0 कम्पनी एवं मे0 मदीना फु्रट कम्पनी के द्वारा किये जा रहे केला, सेब, आम, अनार, माल्टा एवं अंगूर के मूल्यों की जांच की गयी। जांच के दौरान उक्त विक्रेताओं द्वारा निर्धारित फुटकर एवं थोक मूल्य के अनुसार फलों की बिक्री होना पाया गया। मौके पर नवीन सब्जी मण्डी के समस्त फल एवं सब्जी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी विक्रेता खाद्य पदार्थो की बिक्री उचित व निर्धारित मूल्य के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई विक्रेता निर्धारित/उचित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य वस्तुओं की बिक्री करते हुए पाया जाता है अथवा किसी उपभोक्ता के शिकायत की जांच करने पर अधिक मूल्य लिया जाना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।