बीजेपी और सपा संगठन का भविष्यफल लिखेगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव परिणाम
प्रदेश के दिग्गज नेताओं की जौनपुर में लगी है निगाहें
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुछ ही घंटे शेष बचे है।
ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोक दिया है। प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करने के लिए सदस्यों से सम्पर्क कर रहे है। इस चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर पर बधेगा यह तो तीन जुलाई को पता चलेगा।
यह चुनाव परिणाम बीजेपी और सपा संगठन का भविष्यफल भी लिखेगा। लेकिन जौनपुर से चौकाने वाले रिकॉर्ड फैसले को लेकर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेताओं की निगाहें लग गई हैं। हर कोई इस चुनाव के माध्यम से यह जानना चाहता है कि जौनपुर में अध्यक्ष पद की कुर्सी का किला आखिर कौन फतेह करेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कहना मुश्किल है। इस प्रतिष्ठित सीट पर तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने के मंसूबे से उतरी सपा अपने सदस्यों का समर्थन पाने को भरपूर प्रयास कर रही है।
उधर, हर कीमत पर सपा को बेदखल करने के इरादे से उतरी प्रमुख दावेदारों में कौन किस हद तक सफल होगा यह तो तीन जुलाई के दिन परिणाम ही बता सकेगा।
एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना दल-भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी रीता पटेल के साथ ही पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला व प्रतापगढ़ जनपद के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की पुत्रवधू नीलम सिंह पूरी तैयारी के साथ सपा की निशी यादव से सियासी जंग में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। वैसे एक ही वोटो पर पकड़ बनाने के लिए रात दिन सौदेबाजी भी खूब हो रही है।












