डेंगू से प्रभावित हैं उत्तर प्रदेश के चार जिले, जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की हो रही है वाहवाही
संकल्प सवेरा जौनपुर : उत्तर प्रदेश इस समय डेंगू के प्रकोप को झेल रहा है जिसमें 4 जिले सबसे अधिक डेंगू से प्रभावित हैं। जौनपुर चार प्रभावित जिलों में से चौथे स्थान पर है। संचारी रोग महामारी के फैलाव को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने डेंगू रोकथाम अभियान को शुरू किया है। डेंगू रोकथाम अभियान के तहत जौनपुर के जिन क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया जा चुका है वह इस प्रकार हैं। खुटहन, पट्टीनरेंद्रपुर, पटियाला, विशुनपुर,
पिलखिनी नई बाज़ार, पीलखिनी गाँव, दिहिया गाँव, पिलखिनी पुरानी बाज़ार, सरपतहां, मोदीसराय, असिया, सिपाह थाना, अटाला, राजकालेज चौकी, रासमंडल, किला, चहारसू चौराहा, सुंदर नगर कालोनी, जज कालोनी, राय कालोनी, साहिपुर कालोनी, भगौती कालोनी, लाइन बाज़ार थाना, पीडब्ल्यूडी कालोनी कुद्दुपुर तिराहा, शिवापार, रसैना, फूलपुर, चांदपुर, हुसैनाबाद कालोनी, जफराबाद थाना, लाईन बाज़ार, चक्के, हरिबाजार, जलालपुर बाजार, जलालपुर चौराहा, जलालपुर थाना, केशवपुर, बनरहिया बाग, चोरसंड, CSC, गौराबादशाहपुर चौकी, गौराबादशाहपुर थाना, ससौड़ा, मनिहा,
मानिककला, समदहां गाँव, समदहां मार्केट, इटौरी मार्केट, इटौरी गाँव, मेहराव, सरायख्वाजा गाँव, चौकियाँ मंदिर, चौकियाँ मार्केट, चौकियाँ चौराहा, दुधौरा गाँव व मार्केट, अर्रे बर्रे, पतनहा, पुरेव बाजार, सीतमसराय चौकी, टेकारी मार्केट, चोरारी मार्केट, रामपुर खास, बेलावबाजार, अरुआवा मार्केट,बड़ेरी मार्केट, गुलजारगंज, मां सारदा महिला विद्यालय, सरकारी स्कूल सिकरारा,लालाबाजार, गंभीरनपुर , आदमपुर, अफलेपुर, मल्हनी, करंजाकला, दाहितपुर, सिकारपुर,
डोभी (बजरंगनगर), भूपतपट्टी, मौर्या मार्केट, इस्माइल, वनविहार,जगदीशपुर बरवा,तिलौरा मार्केट, बधवा बाजार,जंघई, जमूहर,मोलनापुर,शोधना मार्केट, रारी मार्केट(आस पास डेंगू प्राभावित क्षेत्र), बढवा,पंडरी,महाराजगंज,बदलापुर,नवली मार्केट,नवली चौराहा,टिकारी गांव,वनसफा आस पास सभी क्षेत्र(बस्ती) इत्यादि जगहों पर छिड़काव का हो चुका है व अन्य जगहों पर कार्य जारी है। इस अभियान के चलते क्षेत्रवासियों के अंदर अपने प्रतिनिधि के प्रति सम्मान और विश्वास बढ़ गया है ।













