जिलाधिकारी ने माँ शीतला चौकिया धाम पहुंचकर किया दर्शन पूजन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माँ शीतला चौकिया धाम पहुंचकर जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र ने दर्शन पूजन किया गया तथा मां के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गयीं।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया गया कि नवरात्रि पूजन के दौरान सभी मंदिरों में नियमित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए जिससे दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।