शिवगुलामगंज उमरपुर कम्पोजिट विद्यालय पर जिलाधिकारी ने ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को पढ़ाया, पूछा प्रश्न
ब्लॉक मुख्यालय, आंगनवाड़ी, अस्पताल का किया निरीक्षण
संकल्प सवेरा,नौपेड़वा(जौनपुर) जिलाधिकारी दिनेशचंद मंगलवार को शिवगुलामगंज स्थित उमरपुर कम्पोजिट विद्यालय पहुँचे। जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर परिसर में की गई बागवानी की जहां प्रसंसा की वही फलदार वृक्ष भी लगाने का निर्देश भी दिया। डीएम सीधे कक्ष में पहुँच छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने बच्चों से त्रिभुज एवं पालक, आंवला व गाजर में पाए जाने वाले विटामिन पूछे। जिलाधिकारी ने स्वयं ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पढ़ाया। छात्रा आँचल उपाध्याय ने ब्लैक बोर्ड पर त्रिभुज बनाई तो छात्रा काजल ने भिन्न को परिभाषित किया। छात्रा शहजादी ने पालक, अभय गुप्ता ने गाजर तो रिया ने आंवला में पाए जाने वाले विटामिन की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बोर्ड पर फॉर्मूला भी बताया। प्रधानाअध्यापक संजय कुमार से मिड डे मिल की गुणवत्ता व रसोई में पहुँच भोजनालय को देख आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पहुँचे जहां खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी के साथ परिसर का भ्रमण किया। डीएम आंगनवाड़ी केंद्र पहुँच जर्जर आवास के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने निर्माणाधीन केंद्र पहुँच अधूरा देख संबंधित विभाग को पूर्ण करने हेतु आदेश दिया। डीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच चिकित्सक डॉ. अनुराग से दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधिकारी परिसर में ही स्थित उद्यान विभाग पहुँचे जहां बड़े पैमाने पर आंवला वृक्ष देख हैरानी जताई, उन्होंने नर्सरी पर मौजूद सुजीत मिश्र से पौधों का उठान कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने बीडीओ से निष्प्रयोजन आवास के लिए लिखापढ़ी करने का आदेश भी दिये। इस दौरान एपीओ रजनीश मिश्र, महेश कुमार तिवारी, कमलेश खरवार, विनोद तिवारी, प्रधान मुन्ना मौर्या, सुशील विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।