जिलाधिकारी ने मतगणना के तैयारियों को समय से पूर्ण करने का दिया निर्देश
जौनपुर ,संकल्प सवेरा– जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 04 जून को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन भवन में की जाएगी । इसके सम्बन्ध में सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिये गए।
उन्होंने प्रत्याशी/प्रतिनिधियो को मतगणना की प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने निर्वाचन आयोग के मतगणना को लेकर जारी दिशा निर्देश के बारे में सभी को अवगत भी कराया। प्रत्येक राउंड की मतगणना को लेकर राउंडवार अनाउंसमेंट भी की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए गए। काउंटिंग एजेंट, एडिशनल काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति, विधानसभावार टेबल, कंप्यूटर आदि की उपलब्धता, पोस्टल बैलेट के मतों की गणना, सुरक्षा आदि के संदर्भ में उपस्थित प्रतिनिधिगण को जानकारी दी।
बैठक में उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों को मतगणना को लेकर गणना एजेंट बनाए जाने की पात्रता, प्रति उम्मीदवार गणना एजेंटों की संख्या, काउंटिंग हाल के अंदर के नियम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त एआरओ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे