खुटहन संकल्प सवेरा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बुधवार को ब्लाक मुख्यालय और थाने का औचक निरीक्षण किया। ब्लाक पर तैनात दो जेई गायब मिले। डीएम ने दोनों का एक दिन का वेतन काटने के साथ साथ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं थाने पर पहुंचे अधिकारी द्वय के निरीक्षण में स्थिति संतोष जनक पायी गयी।
बुधवार की दोपहर अचानक डीएम और सीडीओ के ब्लाक मुख्यालय पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। सीधे बीडीओ कार्यालय पहुंचे डीएम ने सबसे पहले उपस्थिति मांगा। जिसमें जेई शमशेर यादव व रमेश चन्द्र शर्मा गायब पाये गये। वे कहाँ गये हैं, इसकी सटीक जानकारी न मिलने से नाराज डीएम ने दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह से पीएम आवास के बिषय में जानकारी ली। निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियो के खाते में पैसा आवश्यक रूप से भेज दिया जाय। मीटिंग हाल में संचारी रोग को लेकर चल रही आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंच जिलाधिकारी ने उन्हें मंच से संबंधित कर इससे बचाव के उपाय भी बताए।
उसके बाद उनका काफिला थाने पहुंच गया। जहाँ बैरक, शस्त्रागार और मेस का निरीक्षण किया। डीएम ने थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन को निर्देशित कर कहा कि आगे त्योहार व चुनाव आने वाला है। पुलिस की टीमे बनाकर गाँव गांव में बैठक अवश्य होनी चाहिए। संवेदनशील बूथो का पूरा ब्योरा इकट्टा कर रखिए। चुनाव में किसी भी प्रकार गड़बदी पैदा करने वाले हर संभावितो पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके बाद वे सरपतहा की तरफ चले गए।