जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जनपद न्यायाधीश श्री सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किया जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण
जनपद जौनपुर जनपद न्यायाधीश श्री सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को दी जा रही सुविधाओं और जेल परिसर की स्वच्छता का जायजा लेना था।:
बैरकों की जाँच: अधिकारियों ने विभिन्न बैरकों का सघन निरीक्षण किया और बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिए कि बंदियों को नियमानुसार अनुमन्य सुविधाएं सुलभ कराई जाएं।
भोजनालय (मेस) का निरीक्षण: जेल की रसोई का निरीक्षण करते हुए भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जाँच की गई। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि बंदियों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन समय पर उपलब्ध कराया जाए।
चिकित्सा सुविधा: जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना गया और जेल चिकित्सक को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता और सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी का अवलोकन किया गया। उन्होंने जेल परिसर में किसी भी प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश को रोकने के लिए सख्त चेकिंग के निर्देश दिए।
अधिकारियों का निर्देश:
निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से महिला बैरक और वहां रह रहे बच्चों की देखभाल पर ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहरी आयुष श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।













