जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कल 9 जून शाम 8 बजे प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री *बनवारी लाल कंछल* के निर्देश पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष *इन्द्रभान सिंह इंदु* के नेतृत्व में माननीय *मुख्यमंत्री* के नाम संबोधित एक *छह सूत्रीय मांग पत्र* *जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह को दिया।* मांगों में मुख्य रूप से 1-जीएसटी रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज जुर्माना माफ किया जाए 2- लॉकडाउन में बंद दुकानों की वजह से बिजली का प्रयोग हुआ ही नहीं अतः 3 माह का कमर्शियल बिल पूरी तरह से माफ किया जाए। 3- लॉक डाउन के समय का बैंक लोन सीसी लिमिट का ब्याज पूरी तरह समाप्त किया जाए।4- लाक डाउन के समय में व्यापार बंद पड़ा रहा, खरीद बिक्री हुई ही नहीं, कर्मचारी दुकान पर कभी आए ही नहीं। ऐसी हालात में व्यापारी कैसे कर्मचारियों को वेतन देगा। इसलिए सरकार द्वारा कर्मचारियों को वेतन देने वाला जो निर्देश दिया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए।5- नगर निगम ,नगर पंचायत, नगर पालिका ,जिला पंचायत की दुकानों का लॉक डाउन का 3 माह का किराया और हाउस टैक्स माफ किया जाए। 6- लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा व्यापारियों के विरुध लिखे गए मुकदमों को वापस लिया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने अलग अलग विभागों से सम्बंधित समस्यओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री जी के अतिरिक्त सम्बंधित विभागों के मंत्रीगणों को भी ज्ञापन दिया है।
*जिलाध्यक्ष श्री इंदु सिंह ने फोटोस्टेट व्यापारी के साथ हुई पुलिसिया उत्पीड़न की घटना व जनपद में बढ़ रहे अपराध हत्या लूट,छिनैती व पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी मुकदमों के सम्बंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह को सौंपकर इंस्पेक्टर लाइन बाजार को तत्काल निलंबित करने व पीड़ित व्यापारी को न्याय दिलाने की मांग की है।**ज्ञापन की प्रतिलिपि मा0 मुख्यमंत्री जी,प्रमुख सचिव उ0प्र0,डीजीपी उ0प्र0,प्रमुख सचिव गृह,एडीजी ला एंड ऑर्डर, एडीजी वाराणसी ज़ोन,आईजी वाराणसी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रेषित था।**प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री आरिफ हबीब व जिला कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता रहे।*