जौनपुर काँग्रेस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ के नेतृत्व में ज़िला शहरएव युवा कांग्रेस ने 5 सूत्रीय माँग का ज्ञापन दिया गया ज़िला अधिकारी के माध्यम से महामहीम राज्यपाल से यह माँग की पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार की खबरे आ रही है ।युवाओ में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69000पद घोटालो की भेट चढ़ गया है।यूपी भाजपा सरकार के नाक के नीचे कई सारी भरतिया लटकी हुई है लाखो युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर परीक्षा देते है और नौकरी लगने का इन्तेज़ार करते है लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज़्यादा तर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती है या भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती है शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ल ने कहा ही हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती और पशु पालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ ।जिसमे कई सारे बीजेपी के नेताओ का नाम सामने आया है मंत्रीयो के प्रतिनिधियो के नाम घोटाले में उजागर हुए है ।इसमें बीजेपी सरकार बड़े नेताओ और अधिकारियो को बचा रही है ।यही लोग बार बार भर्तीयो का घोटालो को अन्जाम देते है ।इसी तरह यूपी की अन्य तमाम भर्तियो को सरकार ने लटका रखा है ।
5 सूत्रीय ज्ञापन निम्मलिखित माँग करते है ।
2 घोटालो में लिप्त विभाग के मंत्रीयो को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाये जिससे जाँच प्रभावित न हो सके।
2घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियो के प्रतिनिधियो की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय ।
पुरे प्रकरण की जाँच उच्च न्यायलय के वर्तमान न्यायधीश से कराई जाय और जनता के सामने सच लाया जाय ।
69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में न सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थीयो के साथ नाइन्साफी हुई है ।यह संविधान प्रदत्य अधिकारो का उलन्घन है ।इसको सुरक्षित रखने की गारन्टी हो ।
5 _प्रदेश में हुए अन्य घोटालो जैसे की PDS जूता मोजा घोटाला DHLFअदि घोटालो में न्यायिक जाँच हो ।
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह छोटे लाल यादव महेंद्र राय इंद्रमणी दुबे अनील सोनकर राकेश सिंह डब्बू नीरज राय गौरव सिंह सनी अशोक साहू इश्तेयाक राइन नायाब हसन् सोनू लालजी यादव बब्बी खान अलाउद्दीन राज कुमार गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता विशाल गुप्ता इक़बाल हुसैन अदि कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे












