निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को जांचोपरान्त दवाओ का किया वितरण
जासोपुर कालेज परिसर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
लोगों को ठंड से बचने के लिए चिकित्सकों ने दी सलाह
जौनपुर,संकल्प सवेरा । जासोपुर इन्टर कालेज परिसर के मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला एवं पुरुष जरूरतमंदों ने बीमारियों के हिसाब से जांच कराकर चिकित्सकों से उपचार लिया।
जासोपुर के मैदान में दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर में आसपास के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष पहुंचे । लोगों में बढ़ती मौसमी बीमारियों का असर ज्यादा दिखाई दिया। बीमारियों के हिसाब से लोगों का ब्लड व अन्य जाँच करायी गयी। जिसमें शुगर व ब्लड प्रेशर के ज्यादा मरीज पाए गए। जिसमें दर्जनों लोगों की हालत गंभीर देखी गई । इसके अलावा लीवर ,श्वास , आंख,गला, पेशाब ,गठिया अन्य विभिन्न बीमारी की जांच की गई।
इसके साथ कोविड टेस्ट का भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। जिसमें जांच के उपरांत लोगों का निशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर आर्थो विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार यादव ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से यह शिविर का आयोजन किया गया है , जो मरीज हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच सकते हैं। ऐसे लोगों की सेवा सुविधा उन्हें जरूरत के हिसाब से उपचार दिया जाएगा।दो हजार से अधिक जरूरतमंदों को दवाओं का वितरण किया गया है। जिनकी बीमारी में गंभीर थी ।
उन्हें उसी हिसाब से चिकित्सा सलाह दी गई ।
इस अवसर पर डॉ स्वाति यादव, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ पुनीत सिंह, डॉ रामजनम, उमाशंकर यादव, राम बुझारत, दिनेश चौहान, अशोक यादव मौजूद रहे।












