रामपुर।थाना क्षेत्र के पचौली गांव में आम तोड़ने को लेकर दो गुट आपस मे भीड़ गए।एक पक्ष के लोगो ने लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर दूसरे पक्ष के लोगो को मार पीट कर घायल कर दिया।स्थानीय पुलिस घायलों का इलाज सीएचसी रामपुर पर कराया।उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार पचौली गांव में सोमवार शाम आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान का लड़का संजय यादव गोल बद्ध तरीके से कुछ लोगो के साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार से राजेश तिवारी के घर चढ़ आया।और शिवम तिवारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिससे उनके पेट पर गहरी चोट आई।और प्रदीप उपद्याय का सर फट गया।और हाथ भी फैक्चर हो गया।विवाद का एक कारण राजनैतिक वर्चस्व भी है।आगामी पंचायत चुनाव को ले कर भी दोनो पक्ष आमने सामने रहते है।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि एसओ रामपुर पक्षपात करते हुए।राजनैतिक दबाव में आकर मामले में लीपापोती कर रहे है।घटना के चौबीस घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नही किये।थानाध्यक्ष रामपुर बालेन्द्र यादव ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज नही किया गया है।मेडिकल रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।












