जौनपुर। पीसीएस परीक्षा का परिणाम आते ही जौनपुर के कई होनहारों की मेहनत रंग लायी। जिले के आधा दर्जन युवाओं का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन होने से न सिर्फ उनके चेहरे खिले बल्कि परिवार में भी खुशी का ठीकाना नहीं रहा। आस पड़ोस के लोग भी घर पर पहुंचकर बधाई दे रहे है। इन होनहारों ने अपने नाम के साथ ही जिले का नाम भी रोशन किया
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश (यू.पी.पी.एस.सी.) वर्ष 2017 के घोषित परीक्षाफल में जौनपुर के होनहार अमित जायसवाल को सामान्य श्रेणी में 167 स्थान मिला। इसी के साथ ही उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में हुआ जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित शुभचिंतकों मंे खुशी की लहर दौड़ गयी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में कार्यरत ओम प्रकाश जायसवाल एवं गृहणी श्रीमती चन्दा देवी के ज्येष्ठ पुत्र अमित जायसवाल की प्रारम्भिक शिक्षा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल परमानतपुर, हाईस्कूल नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं, इण्टरमीडिएट मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर में हुआ। इसके बाद उन्होंने आई.आई.टी. धनबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के क्रासिंग के पास स्थित सद्भावना कालोनी निवासी श्री जायसवाल के छोटे भाई किशन जायसवाल आई.आई.टी. गुवाहटी से लाइफ साइंस से पीएचडी कर रहे हैं तथा एकमात्र बहन अंतिमा जायसवाल आजमगढ़ में बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा है। अमित ने बताया कि इस चयन का सारा श्रेय माता, पिता, गुरूजनों सहित शुभचिंतकों को जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के आईएएस परीक्षा में भी वह सम्मिलित रहे हैं। फिलहाल अभी इसी चयन के को अपनाकर कार्य करना है। श्री जायसवाल के चयन की जानकारी होने पर जहां परिजनों, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मानस प्रचारिणी सभा, जायसवाल समाज परिवार सहित अन्य ने बधाई दिया है।
वहीं नगर के मैनीपुर निवासी अंशुल मौर्य यूपी पीसीएस 2017 की परीक्षा में सफल हुये जिनको जिला पंचायत राज अधिकारी पद मिला। वाराणसी के बड़ी बाजार में स्थित बैंक आफ इण्डिया के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चन्द्र मौर्य के पुत्र अंशुल वर्ष 2016 के यूपी पीसीएस परीक्षा में भी चयनित हुये थे जो कोषाधिकारी के लिये चयनित हुये थे। श्री मौर्य ने बताया कि बीएचयू से बीटेक करने के बाद वह प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य लिये थे, इसीलिये 3 साल निजी संस्थान में नौकरी करने के बाद तैयारी में जुट गये। श्री मौर्य ने बताया कि वर्ष 2020 की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगे। उनकी मां कुसुम मौर्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज मलदहिया में प्रवक्ता हैं। बता दें कि अंशुल मौर्य नगर पालिका परिषद जौनपुर के अवकाशप्राप्त कर्मचारी राम आसरे मौर्य के भतीजे हैं।
बख्शा : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायलोका गांव निवासी अभिषेक कुमार यादव का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है। उक्त गांव निवासी रघुवंश यादव के पुत्र अभिषेक के पुलिस के पद पर 2017 यूपी पीसीएस पद पर चयन होने की सूचना पर सुबह घर पर ढोल-नगाड़े बजा मिष्ठान वितरित किया गया। अभिषेक की शिक्षा दीक्षा एक गरीब किसान के परिवार में हुई है। इनके चाचा कमलेश कुमार यादव गांव के प्रधान हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत एवं स्व. दादी श्रीमती रामदुलारी पत्नी दूधनाथ यादव को समर्पित कर दिया है।
वहीं अगरौरा गांव निवासी विकास यादव का चयन बीडीओ के पद पर हुआ है। र्इंट भट्ठा व्यवसायी इंद्रमणि यादव के तीन बेटियों के बीच एकलौते पुत्र विकास की शुरुआती शिक्षा धनियामऊ बदलापुर में हुई। विकास आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ सचिवालय में सेक्शन आफिसर के पद पर तैनात चाचा लालमणि यादव के यहां रु ककर इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण कर गाजियाबाद से बीटेक कर ढाई साल प्राइवेट जॉब कर इस्तीफा देकर सिविल की तैयारी करने लगे। विकास ने बताया कि इसका श्रेय परिजनों को जाता है। मेरा आगे का लक्ष्य एसडीएम पद के लि
इधर जंगीपुर निवासी दीपक सिंह का पीसीएस में चयन हुआ है। तिलकधारी सिंह के पुत्र दीपक यात्री कर अधिकारी/माल कर अधिकारी के पद पर चयनित हुए है। वर्तमान में दीपक नायब तहसीलदार के पद पर गाजीपुर में तैनात है। हाईस्कूल संत परमहंस इंटर कालेज औंका इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्याालय से इंटरमीडिएट व स्नातक कर तैयारी कर लक्ष्य को प्राप्त किये। दीपक इसका श्रेय दादा पूर्व प्रधान रणबहादुर सिंह एवं मां बाप को देते है।
महराजगंज : महाराजगंज क्षेत्र के बरहूपुर गांव निवासी अमित कुमार यादव का चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर होने से गांव व परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बीडीओ के पद पर चयनित अमित कुमार का कहना हैं कि इसका पूरा श्रेय बड़े पिता दयानाथ यादव कोटेदार का है जिन्होंने बचपन से ही पढ़ाया लिखाया। अमित की प्रारंभिक शिक्षा घर से हुई। हाईस्कूल की परीक्षा गद्दोपुर से उत्तीर्ण करने के बाद इलाहाबाद में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी करने के साथ-साथ आईएएस की तैयारी में जुट गये और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस की तैयारी में जुटे थे। यूपीपीसीएस 2017 के अंतिम परिणाम में बीडीओ के पद पर चयनित हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अभी भी लक्ष्य आईएएस का है और तैयारी में जुटे हुए हैं। इस समय वह दिल्ली में है और तैयारी कर रहे हैं।