बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक को डीआइओस ने किया बर्खास्त
वेतन, नियुक्तियों में फर्जीवाड़े समेत शिक्षिकाओं व अन्य के साथ दुर्व्यवहार व निजता के उल्लंघन की शिकायत पर की गई कार्यवाही
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर। नगर के पुराना चौक स्थित बालिका विद्यालय में मनमानी, अनियमितताएं, दुर्व्यवहार व फर्जीवाड़े सहित अन्य को लेकर पूर्व प्रबंधक प्रेम प्रकाश आर्य ने शिकायती प्रार्थना पत्र दे कार्यवाही की मांग की थी। जिसको संज्ञान ले जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने जांच कराई। प्रथम दृष्टया आरोपों के सिद्ध होने पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए शनिवार को प्रबंधक दीपक कुमार को बर्खास्त कर पदमुक्त करने का आदेश दे दिया।
बताते चलें विद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रेम प्रकाश आर्य द्वारा उच्य अधिकारियों को कई शिकायती पत्र भेजे गए थे। जिसमें विभागीय कार्यों में अनियमितताा, वेतन देयक, नियुक्तियाँ, अनापत्ति प्रमाणपत्र व अन्य संबंधी कार्यों में तथ्यों को छुपते हुए मनमानी व फर्जीवाड़ा करने सहित सीसीटीबी कैमरे से लिंक मोबाइल से शिक्षिकाओं व अन्य की निजता का उल्लंघन करने, उनके साथ दुर्व्यवहार आदि को लेकर प्रबंधक दीपक कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी।
आरोप यह भी रहा कि अप्रैल 2022 में साधारण सभा की जिस सूची से चुनाव कराया गया था उसमें दीपक कुमार का नाम नहीं है। चुने गए अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद साहू ने कुछ महीनों बाद त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद सहायक निबंधक द्वारा 45 सदस्यीय नई सूची अनुमोदित करा तथ्य गोपनीयता से चुनाव करा दीपक गुप्ता प्रबंधक चुन लिए गए ।आरोप है कि उसी कार्यकाल के शेष अवधि के लिए सदस्यों की नई सूची से चुनाव विधि विरुद्ध और अवैधानिक है। जबकि अप्रैल 2022 के चुनाव में सदस्यता सूची को लेकर उच्य न्यायालय इलाहाबाद में बाद विचाराधीन है जिसमें दीपक गुप्ता विपक्षी भी हैं।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जांच कराई गई। प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।
चुनाव की कार्यवाही में विद्यालय प्रशासन योजना के प्राविधानों के विपरीत तथ्य गोपन तथा अनियमितता स्पष्ट हुई। जिसपर कार्यवाही करते हुए शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने प्रबंधक दीपक गुप्ता को बर्खास्त कर पदमुक्त करने का आदेश दे दिया।