चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के बराभनपुर में आयोजित छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि गरीबों, मजलूमों की सेवा व सहयोग करना सबसे बड़ी पूजा है और उस पूजा का फल व्यक्ति को अवश्य मिलता है। समाजसेवी आलोक सिंह द्वारा छात्राओं को दी गई साइकिल उनके शैक्षिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। छात्राओं का शिक्षित होना समाज व परिवार के लिए अत्यंत आवश्यक है।
श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें बालिकाओं को शिक्षित व स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है आवश्यकता है उन योजनाओं का लाभ लेने की इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। समारोह में साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरजीत सिंह व संचालन विनय सिंह ने किया। इस अवसर पर रवींद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह बबलू, विवेक सिंह, आरडी चौधरी, महेंद्र प्रजापति, संजय सिंह, रामदयाल सिंह, हरेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, दिनेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।