संकल्प सवेरा दिग्गज अभिनेता मोहम्मद यूसुफ खान यानी दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. अस्पताल से दिलीप साहब का पार्थिव शरीर उनके पाली हिल स्थित घर ले जाया जा रहा है जहां उनके अंतिम दर्शन हो सकेंगे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. इस अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत है.
दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने दिलीप साहब के ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सितारों ने अपना शोक जाहिर किया है.
ये दुखद खबर बुधवार सुबह सामने आई और इसके साथ ही कई सितारों ने अपना दुख जताना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस इशा देओल ने लिखा, ‘दिलीप कुमार आप याद आएंगे.. सायरा बानो और उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है, ‘शायद पूरी दुनिया के लिए वह कई सारे हीरो होंगे, लेकिन हम एक्टरों के लिए वही असली हीरो थे… दिलीप कुमार सर अपने साथ एक पूरे युग को ले गए हैं. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. ओम शांति.’
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 (Dilip Kumar (1922 – 2021)) को हुआ था. दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी और इस फिल्म को बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. दिलीज साहब लगभग 5 दशक तक पर्दे पर नजर आए और उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), गंगा जमुना (1961), राम और शाम (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.












