डायबिटीज में बढ़ जाता है हृदय रोग का खतरा, रखें दिल का ख्याल
संकल्प सवेरा जौनपुर, लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321ई द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत डायबिटीज़ जांच शिविर ग्रामीण क्षेत्र राजेपुर प्राथमिक विद्यालय पर लगाया गया। जहां 139 लोगों की शुगर जांच की गई तथा शुगर रोग से बचने हेतु उपाय बताते हुए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मण्डल डायबिटीज़ चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि आज हमारे देश में डायबिटीज की समस्या जितनी तेजी से बढ़ रही है यह चिंताजनक है, लेकिन इससे कहीं अधिक खतरनाक है इसे हल्के में लेना व अपनी देखभाल न करना। आगे मुस्तफा ने कहा कि डायबिटीज़ में ह्रदय रोग अधिक गंभीर होने की अधिक संभावना है। डायबिटीज के रोगियों में भविष्य में हृदय रोग हार्ट डिजीज के महत्वपूर्ण जोखिम कारक:
आयु, लिंग, हृदय रोग का पारिवारिक इतिहास, गलत खान-पान, शारीरिक निष्क्रियता, मोटापा, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, धूम्रपान / तंबाकू, शराब और मानसिक तनाव हैं। डायबिटीज की उपस्थिति हृदय रोग के खतरे को 2-4 गुना बढ़ा देती है। इसलिए डायबिटीज में हृदय रोग की रोकथाम के तरीकों में वजन कंट्रोल, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण,
स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, तम्बाकू समाप्ति, मानसिक विश्राम और मधुमेह विरोधी दवाओं के उपयोग को शामिल करना शामिल है, जो हृदय सुरक्षा के लाभ को साबित करते हैं। इसलिए स्वयं स्वस्थ रहें और दूसरों को स्वस्थ रहने के लिए जागरुक करें।
इस अवसर पर प्रधान आनन्द सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव,
प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुंतला देवी, राधेश्याम मिश्र, उर्मिला देवी, अरविंद कुमार, संजय श्रीवास्तव, रुपेश सिंह, आदि उपस्थित रहे












