संकल्प सवेरा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के घर पर किलकारियां गूंज गई हैं. उन्होंने हाल ही में प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी है. इसी साल 15 फरवरी को उन्होंने बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी से शादी की है. शादी के डेढ़ महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस को दी थी.
दीया मिर्जा ने आज फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की एक झलक दिखाते हुए उन्होंने बताया कि 14 मई को उनके बेटा का जन्म हुआ था. उन्होंने विदेशी लेखिका Elizabeth Stone की कुछ लाइने शेयर करते हुए लिखा- ‘आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे.’
दीया ने आगे लिखा- ‘ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं. हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था. जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है’.
‘मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मुझे एक ऑपरेशन करना पड़ा, जिससे मुझे गंभीर संक्रमण ‘सेप्सिस’ खतरा बढ़ गया था, जिससे मेरी जान को भी खतरा था. शुक्र है, हमारे डॉक्टर द्वारा समय पर देखभाल और हस्तक्षेप ने आपातकालीन सी-सेक्शन के माध्यम से हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया.’
‘जब हमने अपनी नन्हीं सी जान को इस संसार में विस्मय और आश्चर्य से देखा तो हमने उससे ये सीखा कि पूरी विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर भरोसा करना है न कि डरना है’.