भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है! क्रिकेट के मैदान में अपना दमखम दिखाने के बाद अब कैप्टन कूल अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जी हां, फैंस धोनी को पर्दे पर देख सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी बतौर प्रोड्यूसर फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि, सूत्रों की मानें तो अपनी फिल्म में धोनी बॉलीवुड एक्टर्स की बजाय साउथ एक्टर्स को लेने वाले हैं
धोनी साउथ इंडस्ट्री से अपनी फिल्मों की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी साउथ इंडियन सिनेमा के दो बड़े स्टार्स के साथ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अपने पहले प्रोजेक्ट में धोनी ने साउथ के सुपरस्टार एक्टर थलापति विजय और महेश बाबू को लेने की योजना बनाई है। बतौर प्रोड्यूसर धोनी ने अपनी फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और कन्नड़ इंडस्ट्री से किच्चा सुदीप को भी कास्ट करने की तैयारी की है।
बीते दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि अपनी पहली फिल्म में धोनी, साउथ अभिनेत्री नयनतारा को भी कास्ट करेंगे, लेकिन फिलहाल तो ऐसा होता दिख नहीं रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की आइपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि माही खुद थलापति विजय की फिल्म में कैमियो भी करते नजर आ सकते हैं। धोनी को पर्दे पर देखना फैंस के लिए सपना सच होने सरीखा होगा!