सीएम योगी से मिलने साइकिल से निकले धीरेंद्र, विधायक ने दिखाई हरी झंडी
संकल्प सवेरा चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के कछवन गांव के दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में गांव निवासी आम आदमी की आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जो साइकिल से लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे को विधायक दिनेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समाजसेवी श्री सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराकर उसके निराकरण का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि समाज में बहुत से लोग हर तरह से सक्षम है परंतु कम लोग ही है जो समाजहित के बारे में सोचते हैं।समाज के लिए कार्य करते हैं।जो लोगों के बारे में सोचता उसका हमेशा अच्छा होता है
लेकिन जो केवल अपने ही बारे में सोचता है उसका कभी अच्छा नहीं होता।कहा कि छोटी से छोटी समस्या से योगी जी अवगत है।उनके निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।उन्होंने धीरेंद्र सिंह को शुभकामना दी की वो अपने मिशन में सफल हो।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम दवर सिंह व संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर शिवेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, इन्द्रपति सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, सच्चिदानंद सिंह, गुलाब सिंह, अजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।