जौनपुर,संकल्प सवेरा । हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कनौजिया का मैनेजर धर्मराज कनौजिया ने आज अपने घर मे गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया। धर्मराज मूल रूप से मड़ियाहूं थाना क्षेत्र मोकलपुर गांव के निवासी थे, वह आशीर्वाद अस्पताल के बगल में केराये के मकान में रहते थे।












