धनंजय सिंह का ट्विटर पर आवाहन साथियों! तैयार रहिए…
लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 , जौनपुर
धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर खुद का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “साथियों! तैयार रहिए… लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 , जौनपुर. इसके साथ ही ‘जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम’ के साथ अपनी फोटो भी शेयर की. हालांकि अबतक ये क्लीयर नहीं है कि धनंजय सिंह निर्दलीय मैदान में होंगे या नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सिंबल पर, लेकिन इस पोस्ट के जरिए धनंजय ने ये स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं.