।। वृक्षारोपण उत्सव 2024 ।।
धनंजय सिंह का लक्ष्य पेड़_लगाएगा_जौनपुर
संकल्प सवेरा,जौनपुर। वर्ष 2024 की भीषण गर्मी का 48° तापमान व लू से अत्यधिक नुकसान हुआ। मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षी भी इससे पीड़ित हुए । यह सब हो रहा है जलवायु परिवर्तन की वजह से, जिसमें प्रदूषण व पेड़ों की कमी ने तामपान और मौसम पर बेहद बुरा प्रभाव डाला है।
सजग होने की आवश्यकता है।
प्रकृति ने हमे साँस लेने के लिए हवा, पीने के लिए जल, अनाज पैदा करने के लिए उपजाऊ जमीन व फलों को देकर भोजन की व्यवस्था की है। हम अपने स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि के लिए, कई अन्य वस्तुओं और सेवाओं के लिए भी उन पर निर्भर हैं। इन प्राकृतिक संपत्तियों को अक्सर दुनियां की ‘प्राकृतिक पूंजी’ कहा जाता है।
प्रकृति हमें निष्कामभाव से सेवा करने का संदेश देती है। पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं हो सकती है। पेड़ धरती के तापमान को संतुलित रखते हैं। धरती पर जीवन के संरक्षण के लिए पेड़ों का संरक्षण करना अनिवार्य है।
आईए पूरी तन्मयता और उत्साह से मानते हैं वृक्षारोपण उत्सव । एक पेड़ लगाएं अपने आज के नाम , आने वाली पीढ़ियों के नाम । प्रकृति संरक्षण हमारा कर्तव्य है ।
लक्ष्य पेड़_लगाएगा_जौनपुर
वृक्षारोपण उत्सव सप्ताह के दौरान पूरे जनपद में २ लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस लक्ष्य को हम और आप मिलकर पूरा कर लेंगे।
आग्रह
जौनपुर के प्रत्येक ग्रामसभावासियों से अनुरोध है कि आज से ही अपने गांवों में सार्वजनिक/ व्यक्तिगत स्थानों पर जहां निर्विरोध वृक्षारोपण किया जा सके वहां गढ्ढे खोदकर छोड़ दें , 19 जुलाई से 25 जुलाई तक #राष्ट्रवादी_नौजवान_सभा द्वारा आपको पौधे लगभग 3 से 5 फीट तक के उपलब्ध कराए जाएंगे । पौधारोपण करिए , तस्वीर खिंचिए टैग करिए @imdhananjaysingh को और पोस्ट करिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर, हम भी करेंगे आपकी पोस्ट को शेयर।
नोट : वृक्षारोपण उत्सव 2024 में जिस व्यक्ति/समूह द्वारा किया गया पौधारोपण अगले वर्ष तक सुरक्षित रहा और पौधों में अच्छी वृद्धि हुई होगी तो संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा ।
#वृक्षारोपणउत्सव #प्रकृतिसंरक्षण #जौनपुर