धनंजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के लिए मांगा जनसमर्थन
धनंजय सिंह समेत ये दिग्गज नेता, की वोट करने की अपील
संकल्प सवेरा, जौनपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का समय नजदीक आता जा रहा है। इसको लेकर प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारियां और प्रचार-प्रसार भी कर रह हैं।
इसी क्रम में सोमवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ एमएलसी विनीत सिंह और बृजेश सिंह ‘प्रिशु’ ने भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के लिए जनसमर्थन मांगा।
जौनपुर के भोड़ा गांव में स्थित श्री सहदेव इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार की शाम मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के पक्ष में प्रचार के लिए जनसभा का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी जनसभा में आए लोगों से बीपी सरोज के लिए वोट करने की अपील की।
कार्यक्रम में धनंजय सिंह मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि मिर्जापुर के एमएलसी विनीत सिंह व जौनपुर के एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशु’ ने भी बीपी सरोज के पक्ष में वोट करने की अपील की। धनंजय सिंह ने कहा कि बीपी सरोज बहुजन समाज पार्टी में रहने के दौरान से ही उनसे जुड़े हैं। भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।

एमएलसी विनीत सिंह व बृजेश सिंह ने अपनी बात रखी और बीपी सरोज को भारी मतों से जिताने को कहा। कार्यक्रम का आयोजन रामपुर ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह मंकू द्वारा किया गया। इस मौके पर कमलेश सिंह, विजय यादव, संजय सिंह, ललित सिंह, चंदन सिंह, बलबिंद्र चैहा आदि मौजूद रहे।















