धनन्जय सिंह ने श्री दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल व महासचिव राहुल ने दिलाई शपथ
श्री दुर्गापूजा महासमिति के 43वां पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
जौनपुर, संकल्प सवेरा । जिले की केन्द्रीय कमेटी श्री दुर्गापूजा महासमिति के 43वां पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को पिछले वर्ष शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली समितियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दो वर्षों के लिए चयनित अध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं महासचिव राहुल पाठक व प्रबन्धकारिणी के सदस्यों को जदयू के रास्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह और पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर शिक्षा, विज्ञान, रक्तदान अन्य क्षेत्रों में योगदान करने वाले करने वाले समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। संरक्षक इन्द्रभान सिंह इन्दू, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, विशिष्ट सदस्य शशांक सिंह रानू, मोती लाल यादव आदि ने शारदीय नवरात्र महोत्सव की अग्रिम बधाई दी तथा पूजन समितियों को माँ दुर्गा पूजनोत्सव धूम धाम से मनाने का आवाहन किया।

निर्वतमान सचिव मनीष गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में विजय सिंह बागी ने शारदीय नवरात्र महोत्सव की अग्रिम बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मनीष देव जी ने किया। महासचिव अनिल साहू ने धन्यवाद ने ज्ञापित। पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट सदस्य महेन्द्र देव विक्रम, राधेकृष्ण ओझा, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, शशांक सिंह रानू, मोती लाल यादव, श्री विनोद कुमार यादव, राकेश श्रीवास्तव, अरविन्द बैकर, नीरज सिंह अन्य शामिल थे।

झांकी के लिए पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार माँ अष्टभुजी संस्था कन्हईपुर, द्वितीय पुरस्कार महाशक्ति संस्था गौशाला परिसर, तीसरा पुरस्कार श्री दुर्गा पूजा समिति फलवाली गली ओलन्दगंज और चतुर्थ पुरस्कार जय माँ शीतला दुर्गा पूजा समिति रसूलाबाद ।
पूजन एवं पंडाल व्यवस्था
प्रथम पुरस्कार नवयुग संस्था गोसाई रामलीला मैदान उर्दू बाजार द्वितीय पुरस्कार गीतांजलि जौनपुर तीसरा पुरस्कार हनुमान समिति हनुतान धाम बडी मस्जिद, चतुर्थ पुरस्कार न्यू कादम्बरी संस्था को मिला।
पुरस्कृत समितियां
प्रमुख पुरस्कार में ग्रामीणांचल की पूजन समितियों में प्रथम पुरस्कार बाल नवदुर्गा पूजनोत्सव धनियामऊ, द्वितीय पुरस्कार जय माँ विन्ध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति खेतासराय, तीसरा पुरस्कार राम जानकी दुर्गा पूजा समिति बेलापार नवपेडवा, चतुर्थ पुरस्कार जय श्री राम संस्था को दिया गया।












