देवानंद रजक बने गौराबादशाहपुर के नए थानाध्यक्ष
लक्ष्मण विक्रम सिंह सरपतहा के नए थानाध्यक्ष
जौनपुर,संकल्प सवेरा । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहानी ने कई थानाध्यक्षों के कार्य में फेरबदल किया है।
प्रभारी निरीक्षक मछली शहर देवानंद रजक अब गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक होंगे।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रहे लक्ष्मण विक्रम सिंह अब थाना अध्यक्ष सरपतहा होंगे।
इसी क्रम में इंस्पेक्टर खुटहन रहे किशोर कुमार चौबे अब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछली शहर का कार्यभार देखेंगे।
सरपतहा थाना अध्यक्ष रहे संजय कुमार सिंह का तबादला गैर जनपद के लिए हो गया है इन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया।
विनय कुमार मिश्रा पुलिस कार्यालय से इंस्पेक्टर नेवरिया बनाए गए हैं, जबकि इंस्पेक्टर निवरिया रहे अंगद तिवारी को इंस्पेक्टर क्राइम गौराबादशाहपुर तैनात किया गया है।
राजेश यादव पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर खुटहन बनाए गए हैं।