देशबन्धु यादव प्रा०शि ०संघ का जिला उपाध्यक्ष एवम् संघ संघर्ष समिति का अध्यक्ष निर्वाचित
सिकरारा विकास खंड के पूर्व मा०वि० उदरेजपुर में हुई। इसमें जिला कमेटी का विस्तार किया गया ।
संकल्प सवेरा,सिकरारा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का एक विस्तरण कार्यक्रम जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार को सिकरारा विकास खंड के पूर्व मा०वि० उदरेजपुर में हुई। इसमें जिला कमेटी का विस्तार किया गया ।
विस्तार कार्यक्रम में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों ने पूर्व मा ०शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सिकरारा रहे देशबन्धु यादव को प्रा०शि ०संघ का जिला उपाध्यक्ष एवम् प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया । वहीं प्रा ०शि ०संघ संघर्ष समिति का मंत्री संतोष कन्नौजिया ,अच्छेलाल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,तेरसु राम कोषाध्यक्ष,विनोद कुमार संयुक्त मंत्री व नरेंद्र कुमार सिंह संगठन मंत्री,सहित संगठन के विभिन्न पदों पर मुकेश यादव, समरजीत ,अंकित सिंह,प्रतिभा मौर्य , आशा यादव निर्वाचित हुए ।
निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने पद की गरिमा तथा संगठन के प्रति निस्वार्थ भावना से कार्य करने तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।उपाध्यक्ष एवम् संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष देशबंधु यादव ने शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं अन्य पुरानी पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा किए और भविष्य में शिक्षक के किसी भी समस्या के लिए स्वयं को आगे रहकर उसके समाधान का वचन दिए ।इस अवसर पर एकत्रित सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रध्वज के साथ विभिन्न कार्यक्रम पर अपने अपने विचार व्यक्त कर संगोष्ठी आयोजित किए
,बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने शिक्षकों से आह्वान किए कि शिक्षक हित के लिए एकता अरज है और शिक्षक हित में किसी भी हद तक जाया जा सकता ,बस सभी शिक्षक अपने असली मुद्दे को लेकर एकता बनाए रखे हमे सत्ता की चापलूसी करने वाले मुद्दों से भ्रमित करने वाले संगठनों से भी सावधान रहने की जरूरत है।साथ ही विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक बक्शा ब्लाक लाल साहब यादव,मंत्री रविचंद्र यादव,मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह संगठन मंत्री राकेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों ने पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता से त्यागपत्र देकर प्रा ० शि ०संघ की सदस्यता ग्रहण की,कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ०संजय रजक ,बालेंद्र यादव,रामचंद्र,विनोद,अखिलेश,विजय,रविन्द्र कुमार,विपिन कुमार,हीरालाल,विजय प्रताप,रमेश चंद्र,अनंत ,शैलेश कुमार,ओमकार पाल,कृपा निधि,सुरेश,राजेश,रुद्रसेन सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नेता राजेंद्र यादव संचालन प्रा०शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष सिकरारा धीरेंद्र कुमार यादव ने किया ।