रिपोर्ट- आकाश मिश्रा शनि
सिकरारा,संकल्प सवेरा  जौनपुर सिकरारा क्षेत्र के बलुआ लखेसर गांव में अरुण त्रिपाठी के यहां सात दिवसीय भागवत कथा चल रहा है।जिसमें पंडित श्री निलेश जी महाराज जय वेंकटेश जी के द्वारा भागवत का अमृत कथा वर्षा में प्रभु के मधुर ललित व आकर्षक लीलाओं का वर्णन पंडित निलेश जी महाराज के द्वारा भागवत कथाकार के द्वारा रास स्वाद किया जा रहा है। जिसमे इसके अलावा और कई भागवत में लीलाओं का भी वर्णन उपस्थित श्रोताओं के बीच सुनाया गया। श्रीमद् भागवत कथा का आज बुधवार को तीसरा दिन है।इन तीन दिनों में अद्भुत कथा सृष्टि की उत्पत्ति, देहाती आकृति, प्रस्तुति दानपात्र, व्रत, ध्रुव चरित्र की अद्भुत प्रस्तुति कथावाचक के द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए।
जिसमे इसके अलावा और कई भागवत में लीलाओं का भी वर्णन उपस्थित श्रोताओं के बीच सुनाया गया। श्रीमद् भागवत कथा का आज बुधवार को तीसरा दिन है।इन तीन दिनों में अद्भुत कथा सृष्टि की उत्पत्ति, देहाती आकृति, प्रस्तुति दानपात्र, व्रत, ध्रुव चरित्र की अद्भुत प्रस्तुति कथावाचक के द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए।
 
	    	 
                                












