उपमुख्यमंत्री ने कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए उत्पादों की सराहना
संकल्प सवेरा, जौनपुर। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में मा0 उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी का आगमन उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान द्वारा लगाए स्टॉल पर हुआ। उपमुख्यमंत्री द्वारा कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए उत्पादों यथा फर्नीचर मॉडल,श्रीराम मंदिर मॉडल,केदारनाथ धाम मॉडल,फैशन डिजाइनर ड्रेस व हैंड एम्ब्रॉयडरी उत्पादों की सराहना की।
इस अवसर पर उद्योग विकास संस्थान की छात्राओं द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री जी को हैंड एम्ब्रॉयडरी निर्मित मां शक्ति के चित्र को भेंट स्वरूप दिया जिसे माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा चरण स्पर्श कर स्वीकार किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री गिरीशचन्द्र यादव जी,माननीय विधायक श्री रमेशचन्द्र मिश्र जी,
माननीय जिलाधिकारी महोदय से दिनेश चंद्र जी,मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री ध्रुव खड़िया जी,जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन श्री मनीष पाल जी,एमआईएस मैनेजर कौशल विकास श्री अनूप पांडेय जी,उद्योग विकास संस्थान से राजीव पाठक,अनुज पटेल उपस्थित रहे।