जौनपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अन्तदाताओं का लाभ देने में जौनपुर प्रदेश का दूसरा जनपद बन गया है । इस योजना से 5, 67, 465 कृषकों को लाभान्वित किया गया है । जिले में अब तक 486.047 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजा जा चुका है । प्रदेश के सबसे अधिक किसानों वाले जिले में शुमार इस जनपद में जुलाई माह से शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है । केन्द सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना संचालित की जा रही है ,योजना का शुभारम्भ 24 फरवरी 2019 को देश भर में समारोह पूर्वक किया गया था । इस महत्वाकांक्षी योजना से पहले लघु एवं सीमान्त किसानों को जोडा़ गया था । बाद में सभी छोटे बडे़ किसानों को लाभ देने का आदेश दिया गया । लगभग डेढ़ वर्ष बीत गये लेकिन अभी तक शत प्रतिशत किसान लाभ नहीं पा रहे है। जबकि इसके लिए प्रदेश मण्डल व जनपद स्तर पर बैठक आयोजित कर निरन्तर आदेश निर्देश दिये जा रहे हैं । किसानों द्वारा पंजीकरण न कराये जाने नाम , डाटा फीडिंग, आधार नम्बर बैंक खाता में गड़बडी़ सबसे बडी़ बाधा बनी हुई है
। इस संबंध में उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि जनपद के 5, 57, 370 किसानों के खाते में नियमित धनराशि भेजी जा रही है । विभिन्न गलतियों के कारण लाभ से वंचित 41 हजार किसानों के आवेदन में सुधार के बाद भुगतान की प्रक्रिया हैं । बाकी 16 हजार का तीन चार दिन में सुधार कर दिया जायेगा । जिससे उन्हें भी जुलाई माह से योजना का लाभ मिलने लगे।












