बुलडोजर लगाकर कालेज की बाउंड्री ढ़हाया
संकल्प सवेरा,सिकरारा (जौनपुर)जौनपुर- रायबरेली मार्ग पर फतेहगंज बाजार में स्थित आर. एन. महाविद्यालय की चहारदीवारी शनिवार की शाम बुलडोजर लगाकर कतिपय दबंगो द्वारा ढहवा दिया चहारदीवारी के किनारे लगे पेड़ पौधे भी उखाड़े गए।
कालेज के प्रबंधक का आरोप है कि उक्त जमीन स्टे है,इसके बावजूद कतिपय मनबढो द्वारा बगैर किसी सूचना के गिराया गया।जबकि पुलिस का कहना है कि दो भाइयों का विवाद था। सीमांकन के बाद जमीन पर कब्जा कर रहे थे। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस काम रोकने की बात कही।
बक्शा थाना क्षेत्र के फ़तेहगंज बाजार के समीप सपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव का आरएन डिग्रीकालेज है ,उनके भाई निशानाथ यादव उर्फ बमबम व अमरनाथ यादव से पारिवारिक जमीन का विवाद चल रहा था,आरोप है कि शनिवार शाम निशानाथ और अमरनाथ अपने दर्जनभर लोगो के साथ दो जेसीबी मशीन लगाकर बिना किसी सूचना के उनके
महाविद्यालय की उत्तरीछोर की बाउंड्री ढहा दिया,गेट से सटा गार्ड रूम ढहा दिया गया जिसमे मौके पर गार्ड ड्यूटी पर बैठा था अचानक कमरे पर बुल्डोजर चलने की आवाज सुन भाग कर जान बचाई, साथ ही टीनशेड व किनारे लगे पेड़ पौधे भी उखड़वा दिए, पीड़ित पक्ष के मुताबिक पच्चीस लाख से अधिक का नुकसान हुआ।जबकि उक्त जमीन पर दोनो पक्षो के बीच विवाद के चलते कमिश्नरी से स्टे था
।इस सम्बंध में बक्शा थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने दलील दी कि दोनो भाइयों का जमीन विवाद था एक पक्ष का चिन्हांकन हुआ था जिसका वे कब्जा ले रहे थे,पुलिस ने यह भी बताया कि स्टे के कागज अभी हमे नही मिला है जबकि प्रबंधक ने कहा कि मैं कागजात लेकर मौके पर बैठा रहा और पुलिस को सूचना दे रहे थे पुलिस तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर भी
हीलाहवाली कर रही थी, मौके पर मौजूद लोगों की माने तो इस घटना में पुलिस की भूमिका सन्दिग्ध लग रही थी,पीड़ित के बार बार सूचना के बावजूद मौके पर न पहुचना और यह दलील देना कि चिन्हांकन के बाद वादी कब्जा ले रहा था,बगैर किसी सूचना और बगैर राजस्व कर्मियों व
पुलिस बल के वादी इसी तरह स्वयं कब्जा लेंगे तो भविष्य में किसी बड़े विवाद से इनकार नही किया जा सकता,फिलहाल दोनो पक्षो में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए मौके पर 112 पुलिस ने काम रोक दिया, घटना के डेढ़ घण्टे बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुचे तो पीड़ित द्वारा स्टे के कागजात दिखा कर तहरीर देने की बात कही तो पुलिस राजस्व विभाग से सम्बंधित बता कर पल्ला झाड़ रही है।