पशुओं के साथ अप्राकृतिक कृत्यों पर सख्ती की मांग, मामला केंद्र तक पहुंचा
सूरत, संकल्प सवेरा.पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार और अप्राकृतिक कृत्यों के मामलों को लेकर सूरत से उठी आवाज अब केंद्र सरकार तक पहुंच गई है। उधना क्षेत्र निवासी और श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश आर. विश्वकर्मा द्वारा भेजी गई शिकायत को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए अग्रेषित कर दिया है।
गृह मंत्रालय के अंतर्गत विधि एवं न्याय मंत्रालय के लीगल अफेयर्स विभाग की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में स्पष्ट किया गया है कि नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और कार्रवाई की जानकारी सीधे शिकायतकर्ता को दी जाए।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व पशुओं के साथ क्रूरता और अप्राकृतिक कृत्य कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा स्तर पर कानून का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। शिकायतकर्ता ने ऐसे मामलों में नए कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
केंद्र सरकार के स्तर पर शिकायत को स्वीकार किए जाने के बाद अब यह मामला संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन के पाले में चला गया है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि शिकायत की जांच कर उचित कानूनी कदम उठाए जाएं।
हिंदूवादी संगठन श्री बजरंग सेना का कहना है कि बीते कुछ समय से पशुओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़े हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई के अभाव में आरोपियों के हौसले बुलंद रहते हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि संबंधित विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन इस शिकायत पर कितनी तेजी और गंभीरता से कार्रवाई करता है। यदि ठोस कदम उठाए जाते हैं तो यह पशु अधिकारों की दिशा में एक अहम पहल साबित हो सकती है।
—













