दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें गुरुवार (20 जून) को जमानत दे दी. एक लाख की बेल बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी गई है. हालांकि, आज वो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में उन्हें जमानत मिली है. आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते”.
सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी. इसके 91 दिन बाद 20 जून को जमानत मिल गई. सीएम केजरीवाल को लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. वो वापस 2 जून को जेल वापस चले गए थे. इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनके हक में फैसला दिया.