दीनदयाल फाउंडेशन संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटा कंबल
गोरखपुर,संकल्प सवेरा दीनदयाल फ़ाउंडेशन की टीम गोरखपुर के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदो को इस भयानक ठण्ड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया l गोरखपुर ज़िला महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना तिवारी, श्रीमती रीता तिवारी ज़िला प्रभारी, अंजनी त्रिपाठी ज़िला उपाध्यक्ष, पुनीता मिश्रा, अर्चना पाण्डेय , प्रेमलता सिंह, बिंदु मिश्रा, अंशु त्रिपाठी, ज्योति विश्वकर्मा, मीना मिश्रा, अनीता शाही, एवं मीना देवी का संस्था द्वारा विशेष आभार एवं संस्था अध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी की तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनाएँ इस सराहनीय कार्य के लिए l
संस्था के सभी पदाधिकारी की सक्रियता यह बयां करती है की *‘’ ख़ामोश नही रहने वाले हम तो सेवक हैं जन जन के , आँसू ना कभी बहने देंगे हम सच्चे सिपाही दीनदयाल फ़ाउंडेशन के ’’ * बहुत खुसी की बात है की जहाँ किसी को एक परिवार पालना मुस्किल हो जाता है वहीं संस्था दीनदयाल फ़ाउंडेशन के पदाधिकारी पूरे समाज का पालन पोषण कर रहे हैं जो अत्यंत पिछड़े गरीब तबके के लोग हैं l













