अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 2021
आराधना में सजी साधना
योग भक्ति में शक्ति समाए हुए
मंशा, वाचा में योग हुआ कर्मणा
मन पावन मनभावन बनाये हुए
दवा दर्पण अर्पण है तर्पण सुनो
योग जन चेतना को समाये हुए
हो प्रफ्फुलित अलंकृत जीवन सदा
शून्य श्याम अवनि पे मुस्काए हुए
हरीतिमा की आभा हुईं चौगुनी
योग माया का सावन बरसाए हुए
धड़कने नाड़ियो की और तेज होती
जून इक्कीस को पाकर सरसाए हुए
तन मन समर्पित तपिश ठंड बारिश
न रोग होगा सदा योग करते हुए
योग में दवा है दुवा सबही समाए
जग में जीवन को योग से सजाए हुए
डॉ. यामिनी सिंह स. अ.
कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा
ब्लॉक-बदलापुर
जनपद-जौनपुर(उ. प्र.)