प्राथमिकता के आधार पर तय करें गांव के विकास कार्यों की रूपरेखा
नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधित किए सीडीओ
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर) 10 जून
ब्लॉक मुख्यालय के शहीद हाल में मुख्य विकास अशिकारी ने विकासखण्ड क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल मीटिंग कर रूबरू हुए।
बत
वर्चुअल मीटिंग का सीधा प्रसारण पांच बजे से शुरू हुआ। जिसमें सीडीओ अनुपम शुक्ल ने क्षेत्र के 40 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों से जल संचयन व ग्रामीणों को घर घर जाकर कोविड 19 के टीके को लगवाने की अपील करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्यो की एक रूप रेखा तय कर लें कि कौन सा ऐसा कार्य है जिससे ग्रामीण वंचित है उस कार्य को अपने विकास कार्य के पहले पंक्ति में रखकर करवाने का प्रस्ताव तैयार करें। सीडीओ ने ग्राम प्रधानों से क्षेत्र के लगभग 65 परसेंट विद्यालयों पर कायाकल्प योजना के अंतगर्त कार्य हुआ है, जिस गांव का परिषदीय विद्यालय मिशन कायाकल्प योजना से वंचित है कुछ विद्यालयों पर अभी भी बिजली कनेक्शन न हो ऐसे तमाम अधूरे कार्यो को अपने विकास कार्यो में प्रमुखता से रखखर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचाये। वर्चुअल मीटिंग में बीएसए प्रवीण तिवारी भी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से आधे घंटे तक परिचर्चा किये।
इस दौरान बीडीओ धर्मापुर शकुंतला सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पांडेय, एडीओ पंचायत लाल जी राम, एडीओ आईएसबी ग्राम प्रधान जय हिंद यादव, नरेंद्र यादव, जय प्रकाश सिंह, साहब लाल मिश्र, जिलेदार, सुनील कन्नौजिया, नीरज यादव आदि उपस्थित रहे।