मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने बैठक कर जताया शोक
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पूर्व जिला सचिव राजाराम (45) जो कि वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसिया शिक्षा क्षेत्र-जलालपुर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।
30 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक शिक्षक के परिवार वालों ने संगठन को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजाराम की ड्यूटी तृतीय मतदान अधिकारी के पद पर लगाई गई थी। चुनाव ड्यूटी करके वह जब घर लौटे तभी से तेज बुखार से उनकी तबीयत खराब हो गई थी। चिकित्सकों को दिखाया गया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ । आखिरकार 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया। शिक्षक नेता के निधन से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस खबर से शिक्षक संघ के पदाधिकारी द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग शनिवार को संगठन के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें एक निर्णय लिया गया की किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी चाहे वो कोविड कंट्रोल रूम हो या और कहीं उच्च अधिकारियों के आदेश पर ही लगाई जाए।
मौखिक रूप से या फ़ोन के माध्यम से लगाई गई ड्यूटी का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ बहिष्कार करता है। श्रद्धाजलि व्यक्त करने वालो में चन्द्र प्रकाश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, राम आसरे यादव जिला अध्यक्ष, अजय सिंह जिला मंत्री, प्रेमशंकर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष मौर्य जिला उपाध्यक्ष, फरहान खान मीडिया प्रभारी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।