श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड के आरोपी को मृत्युदंड
जौनपुर। श्रमजीवी विस्फोट कांड में शेष दोनों आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश जौनपुर ने सुनाई मृत्युदंड की सजा
अलग अलग धाराओं में लगाया 5 लाख का मुकदमा
कोर्ट में पेश किए गए आरोपी नफीकउल विश्वास और हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल
जौनपुर के सिंगरामऊ से हरिहरपुर क्रॉसिंग के समीप हुआ था श्रमजीवी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में विस्फोट
2005 में हुए विस्फोट में 14 लोगों की हुई थी मृत्यु, 62 लोग गंभीर रूप से हुए थे घायल
28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट के मामले में ट्रेन में बम रखने के बांग्लादेशी आरोपित हिलाल व विस्फोट कांड में सहयोग के आरोपित नफीकुल विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल को मृत्युदंड व जुर्माना..













