वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुवांव बाईपास पर बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की मौके पर मौत हो गई वहीं हादसे में बाइक चालक पड़ोसी बाल बाल बच गया और सामने मौत देख बेसुध हो गया। थोड़ी देर बाद मौत की सूचना परिवार वालों को मिली तो परिवार और गांव के आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया।
रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा की रहने वाली सुमन भारती (24) अपने पड़ोसी लालू के साथ बाइक से बीटीसी की परीक्षा देने रामनगर जा रही थी।
नुवांव बाईपास स्थित सब्जी मंडी के पहले सर्विस मार्ग पर पीछे से ट्रक ने धक्का मारा तो सुमन ट्रक के पहिये के नीचे आ गयी और मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
चौकी प्रभारी संध्या सिंह ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो घरवालों ने नारेबाजी करते हुए वहीं बैठ गए। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय के काफी समझाने के बाद लोगों ने शव उठाने दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता पंचम पान की दुकान चलाते हैं और दो बड़े भाई रमेश और अशोक हैं मां की पहले ही मौत हो चुकी थी।
पिछले छह महीने से ज्यादा समय से डाफी टोलप्लाज़ा और विश्वसुंदरी पुल का कार्य चल रहा है जिसके कारण घन्टों जाम लगता है। जाम में फंसने के कारण ट्रक चालक सर्विस मार्ग और गलत दिशा से भागने का प्रयास करते हैं जिससे बेगुनाहों की जान चली जाती है।