तेज रफ्तार बस की चपेट मैं आने से बाइक पे सवार बच्ची की मौत दो अन्य गम्भीर
संकल्प सवेरा,मीरगंज(जौनपुर) जंघई बाजार मे तेज रफ्तार बस बाइक सवार को रौदते हुए 15 फिट नीचे खंदक मे पलट गयी बस की चपेट मे आने से 11 माह की बच्ची की मौके पर मौत हो गयी वही बाइक सवार व उसकी 15 साल की भांजी घायल हो गई।
बस के खन्दक मे पलटते ही यात्रीओ मे कोहराम मच गया अगल बगल के लोगो ने कांच तोड कर लगभग 25 की संख्या मे यात्री ओ को बाहर निकाला जिसमे लगभग दर्जन भर यात्री मामुली रुप से घायल हो गये।
बाइक सवार व उसकी भांजी को जंघई के एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया वह
मछलीशहर थाना के अहियापुर निवासी सुजीत सिह 25 वर्ष अपनी भांजी स्वाती सिह पुत्री हरिकेश निवासी जगनीपुर थाना सुजानगंज के साथ अपने 11 माह का बेटी रीतिका को उसके ननिहाल जंघई पहुचाने जा रहा था।
सोमवार की शाम छः बजे वह ज्यो ही जंघई हण्डिया रोड पर जनपद जौनपुर की सीमा से 200 मीटर आगे बढा तभी बिन्ध्यांचल से मुगराबादशाहपुर जा रही बस की चपेट मे आ गई। जिससे उसकी 11माह की बच्ची रितिका छिटक के बस के चपेट मे आ गयी और उसकी घटनास्थल पर ही दर्द नाक मौत हो गयी।
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बस 15 फिट नीचे खंदक मे पलट गयी बस मे 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। यात्रीओ मे कोहराम मच गया।
अगल बगल के लोगो ने कांच तोड कर यात्रीओ को बाहर निकाला लगभग दर्जन भर से ज्यादा यात्री मामुली रुप से घायल होने के बाद अपने गंतव्य के लिए निकल गये मौके पर पहुची जंघई चौकी पुलिस ने घायल बाइक सवार और उसकी भांजी को इलाज के लिए जंघई के एक निजि चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहा उनका इलाज चल रहा है बस पलटने की सुचना पर सरायममरेज के थानाध्यक्ष भरत कुमार जंघई चौकी इंचार्ज अजीत उपाध्याय कई एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुच गये सुचना मिलने पर सीओ हण्डिया सन्तोंष सिह भी मौके पर पहुच गये सीओ मे बताया की बाइक सवार घायल को भर्ती कराया गया है बस मे मामुली रुप से घायल खुद चले गये।